Jharkhand Gramin Vikas Vibhag Vacancy 2025: Block Coordinator और Computer Operator के लिए भर्ती, जल्दी करें Apply:- Rural Development Department (RDD) की तरफ से एक नई bharti का notification जारी कर दिया गया हैं. इस bharti के तहत Block Coordinator और Computer Operator के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जो candidates Jharkhand में block level की sarkari naukri का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक golden opportunity हैं. इस bharti के लिए online application 17 जून 2025 से 08 जुलाई 2025 तक आवेदन करें.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से रूरल मैनेजमेंट/को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट / सोशल वर्क में स्नातक उत्र्तीण/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात्तक उत्तीर्ण एवं सभी को संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक।
Accountant-Cum-Computer Operator
मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्र्तीण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 6 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य।